Wednesday

पैसों की दुनिया !

पैसों की दुनिया !



पैसा” सदियों से ही बहुत महत्वपूर्ण रहा है और भविष्य में भी रहेगा.
कहते है कि पैसा ही सबकुछ नहीं है. लेकिन पैसा ही निर्धारित करता है कि लोग आपको कितनी इज्जत करे. पैसा मरने के बाद ऊपर नहीं ले जाया जा सकता, लेकिन पैसा हमारे जीते जी हमें आसमान की बुलंदियों पर पंहुचा सकता है. पैसा बोलता भी है और सबकी बोलती बंद करने की ताकत भी रखता है. यूँ तो पैसा, सारे फसाद की जड़ है. लेकिन फिर भी सभी को इतना प्यारा है कि जिसके पीछे सारी दुनिया पागल हुई  है. पैसा हमारा कल भी था, आज भी है और कल भी रहेगा. इसलिए मनुष्य को पैसों की बचत करना और उसकी सुरक्षा करना अत्यंत आवश्यक है.

लेकिन प्रश्न ये उठता है कि पैसों की बचत कैसे और कहा करे. हमारे मेहनत के कमाई का पैसा  हम जब कही इन्वेस्ट करते है तो हमें सही रिटर्न मिलना चाहिए, साथ साथ उसकी सुरक्षा की गारंटी भी होनी  चाहिए. हमारे देश में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बहुत सारे रास्ते है. हम में से अधिकतर के पास जब बचा हुआ पैसा होता है तो शायद हम बैंक , सोना, प्रोपर्टी,  शेयर या म्यूचुअल में इन्वेस्ट कर  लेते हैं. अच्छा रिटर्न मिलेगा या नहीं इसी चक्कर में पड़े रहते . मतलब हम हमारा पैसा इन्वेस्ट कर एक जोखिम भी खरीद लेते है. हमारा पैसा डूबने का जोखिम.

लेकिन होशियार लोग,अमीर लोग ऐसा नहीं करते. वे अक्सर अपना पैसा उन क्षेत्रों में लगाते हैं जिनके बारे में आम लोग समझ नहीं पातें .आख़िर ये अमीर लोग अपना पैसा कहाँ लगाते हैं कि वो हमेशा अमीर बने रहते हैं

इन हॉउस क्लब   एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा हमें इस बात की जानकारी मिलती है कि हमें सबसे ज्यादा और सुरक्षित रिटर्न्स कैसे प्राप्त हो सकता है. जिसकी गारंटी सरकार देती है .अधिक जानकारी के लिए आप ENQUIRY फॉर्म भरकर सबमिट  करे . दोस्तों अगर आपको लगता है कि ये जानकारी आपके दोस्तों, रिश्तेदारों को फायदा पंहुचा सकती है तो उन्हें  जरुर शेअर   करे.

www.inhouseclub.blogspot.com
Mobile:- 9967142068